Rajasthan: पेयजल की समस्या लेकर आक्रोशित महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

राजस्थान में पेयजल की समस्या को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया है। मामले को लेकर उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा को समाधान के लिए ज्ञापन दिया है। साथ ही जल्दी से मामले को ठीक करने के लिए कहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 September 2019, 1:33 PM IST
google-preferred

गंगापुर: आज भाजपा नेत्री दया सैनी की अगुवाई में उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा को समाधान के लिए ज्ञापन दिया है।

 यह भी पढ़ें: दो दिन बाद चट्टानों के बीच मिला युवक का शव, लोगों के बीच मची सनसनी

पेयजल की समस्या के बारे में बताते हुए महिलाओं ने कहा कि जलदाय विभाग द्वारा 5 दिन के अंतराल में अनियमित रूप से जलापूर्ति की जा रही है। उसमें भी मटमैला पानी सप्लाई किया जा रहा है। दूषित पानी नलों में आने से बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: सबसे बड़े नागरिक सम्मान के लिये नौ खिलाड़ियों के नाम की सराहना

विभाग को शिकायत करने पर अधिकारी टालमटोल करते रहते हैं। इसके बाद उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और 48 घंटे के भीतर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।