Crime in Maharajganj: शराब के लिए नहीं मिले पैसे, बेटे ने फोड़ा पिता का सिर

शराब पीने के लिए पैसा न मिलने पर एक शराबी बेटे ने अपने पिता पर रॉड से हमला कर उन्हें कर लहूलुहान कर दिया। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2025, 2:20 PM IST
google-preferred

लेहड़ा (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहड़ा में एक शराबी बेटे ने शराब पीने के लिए पैसा न मिलने पर अपने पिता पर लोहे की रॉड हमला कर दिया। हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लेहड़ा मंदिर परिसर में राजू सैनी अपनी झोपड़ी डालकर फूल बेचते हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। गुरुवार की शाम पुत्र अर्जुन सैनी उर्फ (जंगली सैनी) ने पिता राजू सैनी से शराब पीने के लिए पैसा मांगा।

पिता राजू सैनी ने पैसा देने से मना कर दिया तो अर्जुन सैनी ने नाराज होकर लोहे की रॉड से उनपर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। हमले में राजू सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिजनों ने आनन-फानन में घायल राजू सैनी को अस्पताल पहुँचाया। जहां घायल का इलाज चल रहा है।