रेलवे स्टेशनों पर अब मिलेंगी सस्ती दवाएं..

डीएन संवाददाता

रेलवे स्टेशनों पर गरीबों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जगह-जगह पर जन औषधि केंद्र खोलने की योजना बनाई जा रही है।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: आम जनता को सस्ती और गैर  ब्रांडेड जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार रेलवे के स्टेशनों व अन्य परिसरों में 'जन औषधि केंद्र' खोलने की योजना बना रही हैं। रेलमंत्री सुरेश प्रभु तथा रसायन व उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इसका ऐलान किया।

रेलमंत्री के साथ हुई बातचीत के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि रेल मंत्रालय के साथ उनका मंत्रालय जल्द ही एक एमओयू साइन करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि भंडार खुलने से लोगों को विश्वसनीय और सस्ती दवाएं मिल पाएंगी।

इन जेनरिक दवाओं की कीमत बाजार के मुकाबले औसतन 30 फीसदी कम होती हैं। जीएसटी की वजह से जन औषधि केंद्रों पर बिकने वाली दवाओं के महंगी होने की संभावना के सवाल पर अनंत कुमार ने कहा कि उनका मंत्रालय इस मामले पर नजर रखे हुए हैं और उनकी पूरी कोशिश है कि इन दवाओं पर कम से कम असर पड़े। अनंत कुमार ने कहा कि गरीबों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जगह-जगह जन औषधि केंद्र खोलना प्रधानमंत्री की प्रिय व महत्वाकांक्षी योजना है। अभी तक देश में 1640 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं।










संबंधित समाचार