इटली के पांच क्षेत्रों में सूखा आपातकाल घोषित, जानिये क्यो आई ऐसी स्थिति

इटली ने 70 वर्षों में सबसे भीषण सूखे का सामना कर रहे देश की लंबी‘पो नदी’ के आसपास के पांच उत्तरी क्षेत्रों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है ।

Updated : 5 July 2022, 6:31 PM IST
google-preferred

रोम: इटली ने 70 वर्षों में सबसे भीषण सूखे का सामना कर रहे देश की लंबी‘पो नदी’ के आसपास के पांच उत्तरी क्षेत्रों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है ।
कृषि संघ ‘कोल्डिरेट्टी’ ने कहा कि सूखे ने इटली की 30 प्रतिशत से अधिक कृषि उपज को खतरे में डाल दिया है।

बीबीसी के अनुसार, एमिलिया-रोमाग्ना, फ्र्यूली वेनेज़िया गिउलिया, लोम्बार्डी, पीडमोंट और वेनेटो को पानी की कमी से निपटने के लिए आपातकालीन निधि में 36.5 मिलियन यूरो दिए जाएंगे। असामान्य गर्म मौसम, सर्दियों और वसंत ऋतु में कम वर्षा के कारण उत्तरी इटली में पानी की कमी हो जाती है।

सरकार ने सोमवार को कहा, "आपातकाल लागू करने का उद्देश्य असाधारण साधनों और शक्तियों के साथ मौजूदा स्थिति का प्रबंधन करना है। स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आगे और कदम उठाए जाएंगे।” (वार्ता)

Published : 
  • 5 July 2022, 6:31 PM IST

Related News

No related posts found.