Indo-Nepal Border: CAA लागू होने के बाद नेपाल सीमा पर बढ़ी पुलिस की सख्ती

नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद जिला प्रशासन ने नेपाल सीमा पर सख्ती बढ़ा दी है। शनिवार को देश में आम चुनावों का ऐलान होना है। साथ ही आने वाले दिनों में होली और ईद भी आयेगी। पढें डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2024, 7:46 PM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): कल 3 बजे भारत निर्वाचन आय़ोग के ऐलान के साथ ही महराजगंज जिले में भी आदर्श आचार संहिता लग जायेगी। नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद पुलिस बल नेपाल सीमा पर अलर्ट मोड में हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। साथ ही पुलिस सादे यूनिफार्म में घूम घूमकर संवेदनशील (Sensitive) इलाकों में असामाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए है।

भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसी होली, रमजान को लेकर अलर्ट मोड में हैं।