फतेहपुर: पति समेत सात लोगों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज

यूपी के फतेहपुर में समशाही शुल्तानपुर गांव निवासी शिवसागर ने अपनी पुत्री सीमा उर्फ सोनम के साथ दहेज उत्पीड़न के मामले में औंग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 November 2024, 2:00 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद में औंग थाना क्षेत्र के समशाही शुल्तानपुर गांव निवासी शिवसागर ने अपनी पुत्री सीमा उर्फ सोनम के साथ दहेज उत्पीड़न के मामले में औंग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, छह वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी सीमा की शादी अमरपाल (निवासी गल्हूखेड़ा मजरा अभयपुर, थाना औंग) से हिंदू रीति-रिवाज से की थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शिवसागर ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने शादी में ₹885770 का दहेज लिया था। इसके बावजूद, दहेज में और धनराशि की मांग को लेकर सीमा को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। बीती 9 नवंबर को सीमा को मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया।

आरोपितों में पति समेत 7 लोग शामिल
शिकायत में सीमा के पति अमरपाल, देवर अमरजीत, जेठ छत्रपाल, जेठानी रचना देवी, ननद अगनी देवी, ननदोई सुरेश और ससुर रामनारायण के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

पुलिसिया कार्रवाई
थाना औंग पुलिस ने पति समेत सभी आरोपितों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।