Crime in Bihar: सिवान में दो जगहों पर चली गोली, हत्या के बाद परिजनों में भारी आक्रोश, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप

बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बदमाशों ने एक युवक को अगवा करने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2025, 10:47 AM IST
google-preferred

सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में रविवार रात को हुई दो अलग-अलग घटनाओं से हड़कंप मच गया। बदमाशों ने एक युवक को अगवा करने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि दूसरी घटना में होटल संचालक पर जानलेवा हमला किया गया। पहली हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस देर से पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, पहली घटना में तितरा के निवासी विशाल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, विशाल को रविवार रात करीब 10 बजे ठेपहा बाजार से उनके घर से अगवा किया गया। परिजनों का दावा है कि उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस बिना किसी कार्रवाई के समय पर नहीं पहुंची। इसके बाद, बदमाशों ने विशाल को सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को स्कूल के पीछे फेंक दिया। जब परिजनों ने शव की सूचना पाई और अस्पताल पहुंचे, तो वहां भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया।

दूसरी घटना में, महाराजगंज थाने के माघी गांव के समीप एक होटल संचालक, दिलीप सिंह पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। दिलीप, जो अपने होटल से घर लौट रहे थे, बाइक पर सवार थे। अपराधियों ने घर के समीप हमला कर दिया। दिलीप ने अपनी जान बचाने के लिए बाइक से कूदकर भागने की कोशिश की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि उन्हें हाथ में गोली लगी है। दिलीप का स्वास्थ्य उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा कि अगर पुलिस समय पर पहुंचती, तो विशाल की जान बचाई जा सकती थी। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी।

यह पहली बार नहीं है जब दिलीप सिंह को निशाना बनाया गया है; 2013 में भी उन पर हमले होने की सूचना मिली थी।