Road Accident in UP: यूपी के औरैया में डबल डेकर बस पलटी, 18 यात्री घायल

उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के ऐरवाकटरा क्षेत्र में गुरूवार को डबल डेकर बस के पलटने से कम से कम 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 May 2022, 6:55 PM IST
google-preferred

औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के ऐरवाकटरा क्षेत्र में गुरूवार को डबल डेकर बस के पलटने से कम से कम 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगरा-लखनऊ हाइवे आज तड़के यह हादसा उस समय हुआ जब बलरामपुर से राजकोट (गुजरात) जा रही डबल डेकर बस उमरैन कस्बा के पास माइल स्टोन 137 पर पलट कर खड्ड में गिर गयी। 

बस पलटने की जानकारी होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना देने के साथ बचाव कार्य में जुट गये। इसी बीच थाना इंचार्ज रामसहाय पटेल समेत पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया, जिन्होंने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की सहायता से गंभीर घायलों को रिम्स सैंफई भिजवाया। (यूनिवार्ता) 

Published :