हमले के बाद कैसी है डोनाल्ड ट्रंप की हालत? किसका किया शुक्रिया? पढ़ें पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

अमेरिका में हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बयान दिया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये ये खबर

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)



नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी से आगामी चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को एक रैली के दौरान हमला हो गया। रैली के दौरान एक शूटर ने ऊंचाई वाली जगह से ट्रंप पर गोलीबारी की। घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें ट्रंप के कान के पास से खून निकलता दिख रहा है। उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बयान जारी कर खुद को गोली लगने के बारे में बताया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि उन्हें पेंसिलवेनिया में रैली के दौरान निशाना बनाया गया। गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छूकर निकली। 78 वर्षीय ट्रंप ने जान बचाने के लिए अमेरिकी सीक्रेट सर्विस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा "मैं पेंसिलवेनिया के बटलर में हुई घटना के बीच अमेरिका की सीक्रेट सर्विस और सभी कानूनी एजेंसियों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी।"

ट्रंप ने कहा "मैं रैली में गोलीबारी का शिकार हुए शख्स और इसमें गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह काफी बड़ी बात है कि इस तरह की घटना अमेरिका में हो रही है।" ट्रंप ने कहा कि हमलावर के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुगलीएल्मी ने कहा कि यह घटना स्थानीय समयानुसार शाम 6.15 बजे हुई। एक संदिग्ध शूटर ने ऊंचाई वाली जगह से ट्रंप पर गोलीबारी की। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने उस हमलावर को तुरंत ही मार गिराया। रैली में मौजूद एक अन्य शख्स की मौत भी हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 










संबंधित समाचार