DN Exclusive: संसद में NDA की बैठक के खुशनुमा पल डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे में कैद, तस्वीरों में देखिये नवनिर्वाचित सांसदों का अनोखा अंदाज

सेंट्रल हॉल में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एनडीए का नेता चुने जाने के मौके पर भाजपा और सहयोगी दलों के तमाम नेता संसद में मौजूद रहे। इस मौके पर नवनिर्वाचित सांसदों का नया अंदाज भी देखने को मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 June 2024, 8:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के गठन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। नरेन्द्र मोदी 9 जून की शाम को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद राष्ट्रपति भी न्योता उनको दे चुकी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भाजपा और एनडीए के लिये सरकार गठन की दिशा में शुक्रवार बड़ा दिन साबित हुआ। संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित बैठक में नरेन्द्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना गया। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीए के संसदीय दल के नेता के रूप में नरेन्द्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। एनडीए के प्रमुख सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का अनुमोदन किया और उसके बाद एनडीए के नेता के रूप में नरेन्द्र मोदी के नाम पर मुहर लग गई। 

नरेन्द्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने पर संसद का सेंट्रल हाल तालियां की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। नेताओं ने अपनी-अपनी सीटों से उठकर पीएम मोदी का अभिनंदन किया और उनको बधाई दी। 

संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एनडीए का नेता चुने जाने के मौके पर भाजपा और सहयोगी दलों के तमाम नेता सेंट्रल हॉल में मौजूद रहे। 

भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राज्यसभा के भी कई सांसद, भाजपा संगठन में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले नेता समेत एनडीए के घटक दलों के कई नेता भी इस मौके पर उपस्थित रहे। 

संसदीय दल का नेता चुने जाने के पीएम मोदी ने सेंट्रल हॉल में मौजूद सभी नेताओं को संबोधित किया। उन्होंने तीसरी बार सरकार गठन का जनादेश देने पर जनता का आभार भी जताया।

उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में एनडीए प्री-पोल एलायंस का सबसे बड़ा गठबंधन है, जो तीन दशक पुराना है। 

इस मौके पर पीएम मोदी ने विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस पर भी तंज कसा और कहा कि कांग्रेस 10 सालों में 100 सीट का आंकड़ा तक पार नहीं कर सकी।

उन्होंने चुनाव के दौरान कांग्रेस पर जनता और समाज को बांटने का भी आरोप लगाया। 

पीएम मोदी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में अपना लंबा भाषण दिया और अपनी बनने वाली तीसरी सरकार की प्राथमिकताओं को भी गिनाया। 

एनडीए की बैठक समाप्त होने के बाद संसद भवन परिसर में भाजपा और एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों और नेताओं का अलग अंदाज देखने को मिला। सभी चेहरों पर खुशी और उत्साह की लहर थी। 

सभी नेता एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे और नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये उत्साहित नजर आ रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम भी संसद में इन उत्साहित क्षणों की गवाह बनी। 

इस मौके पर संसद पहुंचे कई नये-पुराने दिगग्ज चेहरों व नेताओं ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ खास बातचीत की और मोदी सरकार की अगली नई व तीसरी सरकार के रोडमेप को भी साझा किया।

राजधानी की नई दिल्ली लोकसभा सीट से जीतकर पहली बार संसद पहुंची बांसुरी स्वराज में डाइनामाइट न्यूज़ के साथ खास बातचीत में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही एनडीए सरकार विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगी।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना जाना देश के गरीबों के लिए बड़ा संदेश है। 

उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण, राष्ट्र प्रथम और विकसित हमारी भाजपा और एनडीए की सरकार की पहली प्राथमिकता है।  

इस मौके पर कुरुक्षेत्र से तीसरी बार लोकसभा पहुंचे नवीन जिंदल, भाजपा महासचिव सुनील बंसल, टीडीपी सांसद के राम मोहन नायडू, जीएम हरीश, भाजपा सांसद लाहर सिंह सिरौया, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद आरपीएन सिंह, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी समेत सभी नेता मुस्कराते संसद परिसर में चहलकदमी करते देखे गये।

Published :