DN Exclusive: क्या भाजपा ने की JDU के विधायकों को तोड़ने की कोशिश? नीतीश कुमार काल रिकार्डिंग सुना कर सकते है बड़ा खुलासा

मनोज टिबड़ेवाल आकाश

देश भर में इस समय बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम की चर्चा है। हर कोई यह जानना चाहता है कि नीतीश कुमार क्यों एक बार फिर राजनीतिक गठबंधन बदल रहे हैं? डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: बिहार का राजनीतिक तापमान उफान पर है। अब यह तय हो चुका है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ देंगे लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर नीतीश ऐसा कर क्यों रहे हैं?

कुछ दिन पहले ही गृह मंत्री अमित शाह ने साफ किया था  कि नीतीश कुमार ही बिहार में गठबंधन के चेहरा रहेंगे फिर भी ऐसा क्या हुआ जिससे नीतीश नाराज हो गये।

यह भी पढ़ें | Bihar Politics: बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सबकी निगाहें नीतीश कुमार पर

डाइनामाइट न्यूज़ को सूत्रों से मिला जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार को ऐसा लगता है कि बिहार बीजेपी के नेता उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड को तोड़ना चाहते हैं। इसके लिए उनके विधायकों को 6-6 करोड़ रुपये और मंत्री पद की लालच दी गयी। खबर के मुताबिक इससे जुड़ी कुछ काल रिकार्डिंग नीतीश के हाथ लगी हैं, जिससे बाद से उन्होंने भाजपा से अलग होने का मन बना लिया।

यह भी पढ़ें: बिहार में भाजपा-जेडीयू का सियासी तलाक, नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, नई सरकार के गठन का दावा, जानिये बड़े अपडेट

ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश राज्यपाल से मिलने के बाद जब प्रेस वार्ता करेंगे तो वे इस खरीद-फरोख्त पर बोलेंगे और कुछ कॉल रिकार्डिंग भी सुनायेंगे।

यह भी पढ़ें | Bihar Politics: बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच नीतीश ने फिर बदला सियासी रूख

इससे पहले नीतीश ने नई दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली नीति आयोग की बैठक से भी किनारा कर लिया था। यहीं नहीं रामनाथ कोविंद के विदाई भोज समारोह में भी वे नहीं पहुंचे थे। 

यह भी पढ़ें: जेएमबी आतंकियों से संपर्क रखने वाले दो संदिग्धों एनआईए ने भोपाल से किया गिरफ्तार

अब सबकी निगाह नीतीश कुमार की प्रेस कांफ्रेस पर टिकी है कि वे क्या कहेंगे कि किस बात से नाराज हो उन्होंने भाजपा से अलग होने का फैसला लिया।










संबंधित समाचार