बिहार में भाजपा-जेडीयू का सियासी तलाक, नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, नई सरकार के गठन का दावा, जानिये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का फैसला कर लिया है। बिहार में अब जदयू, आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के महागठबंधन वाली नई सरकार होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सियासी उथल-पुथछल के बीच पटना में लगे नीतीश कुमार के पोस्टर
सियासी उथल-पुथछल के बीच पटना में लगे नीतीश कुमार के पोस्टर


पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने नई सरकार के गठन का दावा भी पेश कर दिया। उन्होंने अभी अभी राज्यपाल को इस्तीफा दिया। इसके साथ ही बिहार में भाजपा और जेडीयू के सियासी तलाक पर भी मुहर लग गई है।

नीतीश कुमार ने दावा किया कि उनके पास 160 विधायकों का समर्थन है। इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि सबलोगों की इच्छा थी कि बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए। विधायकों और सांसदों की सहमति के बाद यह फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, सरकार बनाने का दावा किया पेश, जानिये ये बड़े अपडेट

यह भी पढ़ें | हाईकोर्ट में नीतीश की नई सरकार के खिलाफ याचिका दायर

जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम पद से इस्तीफा देने और नई सरकार के दावे पर नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नये स्वरूप में नये गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए नीतीश कुमार जी को बधाई। नीतीश जी आगे बढ़िए। देश आपका इंतजार कर कर रहा है।

नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद चिराग पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।










संबंधित समाचार