Bihar Politics: राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, सरकार बनाने का दावा किया पेश, जानिये ये बड़े अपडेट
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और भाजपा से अलग होने वाले नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में फिर से महगठबंधन सरकार की वापसी होने जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में फिर एक बार महगठबंधन सरकार का गठन होने जा रहा है। सीएम पद से इस्तीफा देेने वाले नीतीश कुमार और आरेजेडी चीफ तेजस्वी यादव ने बिहार के राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। दोनों नेताओं ने राज्यपाल को 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी।
यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने वन्यजीवों के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह के किया भडाफोड़, तेंदुए की खाल के साथ एक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें |
गुप्त वोटिंग होती तो परिणाम कुछ अलग होते: तेजस्वी यादव
राज्यपाल से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने भाजपा पर कई बड़े हमले बोले। तेजस्वी यादव ने नीतीश के फैसले की सराहना की और कहा कि उन्होंने लोकतंत्र को बचाने के लिये यह फैसला लिया।
यह भी पढ़ें |
देखिये: रोज सुबह चुनाव प्रचार में निकलने से पहले तेजस्वी और नीतीश क्या करते हैं?
इससे पहले ही आज ही नीतीश ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा और साथ ही नई सरकार बनाने का दावा किया। जिसके बाग नीतीश और तेजस्वी यादव फिर एक बार राज्यपाल से मिले और औपचारिक रूप से राज्यपाल को सरकार गठन के लिये वांछित विधायकों की सूची सौंपी।