LockDown in Maharajganj: लॉकडाउन के पहले दिन डीएम ने किया भ्रमण, लोगों से की खास अपील..

आज लॉकडाउन के पहले दिन महराजगंज के डीएम ने भ्रमण करके जायजा लिया। इस दौरान उन्होनें लोगों को जरूरी जानकारी भी दी साथ ही लोगों से खास अपील भी की। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 March 2020, 6:41 PM IST
google-preferred

महराजगंज: डीएम उज्ज्वल कुमार एसपी संग लॉकडाउन का निरीक्षण करने बुधवार को सड़कों पर निकले हैं। उन्होनें भ्रमण कर जनता को जागरूक किया साथ ही लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए लोगों को घरों में रहने के लिए आग्रह किया है।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर, हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

साथ ही डीएम ने कहा की इस दौरान लोगों को किसी चीज की परेशानी नहीं होगी। बाजार में आवश्यक वस्तुएं बिकेंगी, कोई भी व्यापारी, दुकानदार, व्यक्ति आवश्यक वस्तुएं जैसे- दूध, दवा, मास्क, सेनेटाइजर, फल, सब्जी आदि की जमाखोरी और कालाबाजारी नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें: पहले दिन बेअसर दिखा लॉकडाउन, सब्जी मंडी में दिखी लोगों की भारी भीड़

निर्धारित मूल्यों पर ही ये सारे सामान बिकेंगें। अगर कहीं से जमाखोरी की शिकायत या मूल्य से ज्यादा में सामान बेचने की शिकायत मिली तो सख्त एक्शन लिया जाएगा।