डीएम उज्ज्वल कुमार ने शहीद पंकज त्रिपाठी के मूर्ति किया अनावरण, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

डीएन ब्यूरो

आज 14 फरवरी है आज से एक साल पहले जम्मू के पुलवामा में एक आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे। महराजगंज के पंकज त्रिपाठी भी शहीद हुए हैं। आज पुलवामा की पहली बरसी पर महराजगंज में उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



महराजगंजः पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए पंकज त्रिपाठी के पैतृक गांव हरपुर बेलहिया में शहीद दिवस पर शहीद मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

यह भी पढ़ेंः यूपी सरकार ने न्यूज़ वेबसाइटों को सरकारी विज्ञापन देने का रास्ता किया साफ

गांव में बने शहीद स्थल पर उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसका अनावरण महराजगंज के डीएम उज्ज्वल कुमार सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने किया और उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान लोगों के अंदर देशभक्ति का जज्बा दिख रहा था।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने कर ही दी रेग्युलर मुख्य सचिव की नियुक्ति

शहीद के पिता ओम प्रकाश त्रिपाठी, पत्नी रोहणी, मां सुशीला देवी के साथ बहनों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान सभी लोग भावुक हो उठे। डीएम महराजगंज ने कहा कि देश के लिए प्राण न्यौछावर करना बड़े गौरव की बात है, यह सबके नसीब में नहीं होता है। उनकी कमी को तो पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन उन्होंने महराजगंज जनपद के साथ ही पूरे भारत का सर सम्मान से ऊंचा किया है। 

यह भी पढ़ेंः महराजगंज में एनएच के कहर से परेशान हो रहे ग्रामीण, निपटारा ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

डीएम ने कहा कि पुलवामा में शहीद को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिले के भी अधिकारी और कर्मचारी उनके साथ हैं। सीआरपीएफ के हवलदार फरहाद खान ने एक लाख 27 हजार पांच सौ का चेक उनकी पत्नी रोहणी को सौंपा। साथ ही हर संभव मदद करने की भी बात कही।

साथ ही आसपास के विद्यालयों में शहीद के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया था। इस दौरान बच्चे विभिन्न देशभक्ति स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर रैली में चल रहे थे। शहीद स्थल पर पूरा माहौल भक्तिमय था।










संबंधित समाचार