डीएम और एसपी पहुंचे जिला जेल, जानिये क्यों जांचा बंदियों का सामान

डीएन संवाददाता

डीएम एसपी जिला जेल का औचक निरीक्षण किए। कैदियों का हाल जानते हुए जेल में निर्माणाधीन हाई सिक्योरिटी बैठक का भी निरिक्षण किये है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

डीएम एसपी पहुंचे जिला जेल
डीएम एसपी पहुंचे जिला जेल


महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा जिला कारागार का मासिक निरीक्षण किया गया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जेल निरीक्षण के दौरान सामान्य बैरक, अल्प वयस्क बैरक, पाकशाला व जेल परिसर की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने बंदियों की समस्यायों को सुनते हुए निस्तारण के लिये जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें | जिलाधिकारी अनुनय झा की अनोखी पहल, वन ग्रामों में फैलेगी खुशियां, मुसहर होंगे निहाल

निरीक्षण के दौरान बंदियों के सामानों की जांच भी की गई। जिलाधिकारी ने नियमित तौर पर बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये भी निर्देशित किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने जेल परिसर में निर्माणाधीन हाई सिक्योरिटी बैरक के निर्माण कार्य को देखा और प्रगति की भी जानकारी ली। जेल अधीक्षक ने अवगत कराया कि कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल द्वारा बताया गया है कि दिसंबर के अंत तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः बाप का अन्तिम संस्कार कर हाथ में तीर लेकर डीएम के पास पहुंचा बेटा

पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य के लिए आने वालों की गहन जांच को सुनिश्चित करें और प्रयुक्त उपकरणों का विवरण भी रखें। दोनों अधिकारियों ने जेल की व्यवस्था और साफ–सफाई पर प्रसन्नता व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक प्रभात सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार