महराजगंज: बोले DM, व्यापारियों के साथ बैठ कर सुंदरीकरण की कार्य योजना बनाएं उपायुक्त, अधिशासी अधिकारी

उद्योग बंधु और व्यापार बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के बाजारों, नगरों के सुंदरीकरण हेतु व्यापारियों के साथ बैठ कर योजना बनाने का संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 January 2024, 7:36 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में व्यापार बंधु व उद्योग बंधु की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लाभार्थियों को ऋण वितरण में बैंको की शिथिलता पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्हे ऋण वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा की दोनो योजनाएं केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इसका उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। इसलिए बैंक इन योजनाओं के क्रियान्वयन को बेहतर करने हेतु ऋण वितरण में सहयोग करें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में भौतिक लक्ष्य 76 के सापेक्ष 227 आवेदन बैंकों को प्रेषित किए जा चुके हैं. जिनमें बैंकों द्वारा 135 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है. जबकि 92 को ऋण वितरित किया जा चुका है।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना में भौतिक लक्ष्य 96 के सापेक्ष 235 आवेदन विभाग द्वारा प्रेषित किए जा चुके हैं। इनमे अलग–अलग बैंकों द्वारा 119 आवेदनों को स्वीकृत करते हुए. 81 में ऋण वितरित किया गया है। उन्होंने ओडीओपी, निवेश मित्र, प्लेज्ड योजना सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने उद्यमियों और व्यापारियों से उनकी समस्याओं को सुना। व्यापारियों द्वारा मांस की दुकानों के अव्यवस्थित संचालन का मुद्दा उठाया गया।

जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को मांस की दुकानों को व्यवस्थित ढंग से संचालित करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने अन्य उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका बाजारों के सुंदरीकरण हेतु व्यापारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना बनाए जाने हेतु उपायुक्त राज्यकर और संबंधित ईओ को निर्देशित किया।

बैठक में उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, उपायुक्त राज्य कर आर.पी. चौरसिया, सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अविनाश पांडेय सहित व्यापार मंडल व उद्योग मंडल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।