डीएम, सीडीओ ने गेहूं क्रय केंद्र फरेन्दा का लिया जायजा, जिम्मेदारों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

जिलाधिकारी महराजगंज डा. उज्जवल कुमार, सीडीओ पवन अग्रवाल ने गुरुवार को खाद्य विभाग मंडी आनंदनगर का जायजा लिया। खाद विभाग मंडी आनंदनगर में केंद्र प्रभारी रीना नायक किसानों के गेहूं की तौल करा रही थी।

Updated : 16 April 2020, 7:18 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): जिलाधिकारी महराजगंज डा. उज्जवल कुमार व सीडीओ पवन अग्रवाल ने गुरुवार को खाद्य विभाग मंडी आनंदनगर का जायजा लिया। खाद विभाग मंडी आनंदनगर में केंद्र प्रभारी रीना नायक किसानों के गेहूं की तौल करा रही थी।

किसान के 50 क्विंटल गेहूं का तौल हो चुका था। तभी अचानक डीएम व एसपी केंद्र पर पहुंचे।

उन्होंने प्रभारी रीना नायक से तौल संबंधी पूछताछ किया। साथ ही कहा कि तौल कराने आने वाले किसानों को शारीरिक दूरी का पालन करने और हैंडवास से हाथ धोने की ही बात कही।