ईद के मद्देनजर DM और SP ने लिया सुरक्षा इंतजामों का जायजा, पढ़े पूरी खबर

ईद-उल-फितर के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए डीएम एसपी ने संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 March 2025, 7:05 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने ईद-उल-फितर के मद्देनजर जिले में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पनियरा-परतावल मार्ग पर पैदल मार्च किया, ताकि आमजन सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त हो सकें। इस दौरान उन्होंने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने और सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोकने के निर्देश दिए।

 कानून व्यवस्था पर विशेष जोर

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, जिलाधिकारी अनुनय झा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी तरह की भ्रामक खबरों पर कड़ी नजर रखें और समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश भी दिए।

अधिकारियों ने दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों से संवाद बनाए रखने पर जोर दिया, ताकि त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके। उन्होंने संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 मंदिर में पूजा-अर्चना कर शांति की प्रार्थना की

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने चौक स्थित सोनारी देवी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की तथा जिले में शांति व सौहार्द की प्रार्थना की। सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा किए गए इस व्यापक निरीक्षण से आमजन में विश्वास बढ़ा है तथा सभी को सुरक्षित माहौल का अहसास हुआ है।