Happy Eid-ul-Fitr 2025: ईद और चांद का है गहरा नाता, जानिये चांद के बाद ही क्यों मनाई जाती है ईद?
ईद और चांद का रिश्ता बेहद खास है। जब भी ईद का चांद नजर आता है तो यह सिर्फ अगले दिन के उत्सव का संकेत नहीं, बल्कि यह पूरे महीने की इबादत, संयम और आत्मशुद्धि का इनाम भी होता है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में कि आखिर चांद देखने के बाद ही क्यो ईद मनाई जाती है