Fatehpur News: शांति के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर का त्योहार, बाजारों में दिखी चहल-पहल

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में ईद-उल-फितर का त्योहार शांति और उल्लास के साथ मनाया गया। बाजारों में चहल-पहल देखी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लोगों ने नमाज अदा की
लोगों ने नमाज अदा की


फतेहपुर : फतेहपुर में ईद-उल-फितर का त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह करीब नौ बजे जिले की सभी मस्जिदों में हजारों लोगों ने नमाज अदा की। ईदगाह में शाही इमाम मौलाना ने नमाज अदा कराई और देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी। नमाज खत्म होने के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

हर घर में दावतों की रौनक, सिवइयां का लुत्फ

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार का टायर फटने से टकराईं दो गाड़ियां

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  ईद की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के घरों में दावतों का सिलसिला शुरू हो गया। लोग एक-दूसरे के घर जाकर खास पकवान 'सिवइयां' और अन्य मिठाइयों का स्वाद लेते नजर आए। ईद को लेकर बच्चों में खासा उत्साह रहा, वे सुबह से ही नए कपड़े और टोपी पहनकर ईदगाह पहुंचे।

बाजारों में चहल-पहल, मेले जैसा माहौल

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: ज्वेलरी दुकानदार से लूट, असलहों से हमला कर बदमाशों ने सोना-चांदी व नकदी लूटी

ईद के मौके पर बाजारों में खूब रौनक रही। महिलाएं और युवतियां आकर्षक परिधानों में अपनी सहेलियों के साथ खरीदारी करती नजर आईं। बाजारों में चाट, पकौड़े, मिठाई और खिलौनों की दुकानें सजी रहीं, जिससे पूरा माहौल मेले जैसा हो गया। त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। प्रमुख मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात रहा, जिससे ईद का यह खास त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया।










संबंधित समाचार