Uttar Pradesh: गेहूं क्रय केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे डीएम, मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

लॉकडाउन के दौरान गेहूं क्रय केंद्रों पर ही किसानों को गेहूं खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने औचक निरिक्षण किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



लखनऊः जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश शनिवार को औचक निरीक्षण पर गेहूं क्रय केंद्र सहेवा तहसील सरोजनी नगर पहुंचे हैं। जिलाधिकारी के इस तरह अचानक पहुंचने से क्रय केंद में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान प्रेमी से मिलने गई युवती, फिर हुआ कुछ ऐसा की लगा ली खुद को आग  

वहां पर मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों को अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिए हैं, कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो आप के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।










संबंधित समाचार