DN Exclusive: फतेहपुर नेफेड केन्द्र में गेहूं क्रय में लाखों का घोटाला !
किसानों ने मई 2017 में गेंहूं विक्रय किया था लेकिन इसका पैसा उन्हें अभी तक नहीं मिला है। किसान तीन महीने से प्रशासन के चक्कर काट रहें हैं। प्रथम स्तर पर यह मामला करीब 15 से 20 लाख रूपये के घोटाला प्रतीत हो रहा है।