Diwali: दिवाली में घर- बाजार गुलजार, लोगों ने जमकर की खरीदारी

डीएन ब्यूरो

दिवाली के महापर्व पर देशभर के घर-बाजारों में हर जगह रौनक देखने को मिल रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिवाली से बाजार गुलजार
दिवाली से बाजार गुलजार


नई दिल्ली: देश में दिवाली (Diwali) का त्योहार (Festival ) बड़े ही धूमधाम से मनाया (Celebrated) जा रहा है। दिवाली को लेकर हर जगह धूम मची है। बच्चे, बूढ़े, जवान सभी में दिवाली को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। इस मौके पर बाजारों (Market) में चहल-पहल और रौनक बढ़ गई है। यहां पर लोग सजावटी सामान (Decorative items) खरीदने के लिए बाजारों में आ रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देश में दिवाली का उल्लास चारों ओर छाया हुआ है। घर-द्वार वंदनवार की खुशबू से महकने लगे हैं। रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा देश नहाया है। बुधवार को उत्साह के साथ छोटी दिवाली मनाई गई। आज बृहस्पतिवार को धूमधाम से दीपोत्सव मनाया जाएगा।

दिवाली में बाजारों में रौनक

धनतेरस पर जमकर हुई खरीदारी

यह भी पढ़ें | Chhath Puja: छठ महापर्व को लेकर घाट- बाजारों में बढ़ी रौनक

जानकारी के अनुसार बाजार में ग्राहकों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। धनतेरस का अवसर पर लोगों ने ऑटोमोबाइल्स, सोना चांदी के जेवर, दीपक, पूजन सामग्री, माता की प्रतिमा सहित कई जरूरी सामान खरीदे। आज के दिन झाड़ू को भी लक्ष्मी के रूप में खरीदा जाता है।

धनतेरस के बाद छोटी दीवाली के दिन भी शहर के बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। शहर के मुख्य बाजारों में सुबह से ही खरीददारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे दुकानदारों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। 

दिवाली पर बाजार गुलजार

दुकानदारों का कहना है कि दिवाली से पहले बाजार में मंदी का माहौल था, लेकिन त्योहारों के मौके पर ग्राहकों की भीड़ ने बाजार में रौनक ला दी। धनतेरस के मुकाबले छोटी दिवाली के दिन कारोबार थोड़ा कम रहा, लेकिन फिर भी दुकानदार त्योहार की रौनक से संतुष्ट हैं। शहर में इस साल धनतेरस पर 15 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था, जबकि छोटी दिवाली पर भी अच्छी खासी खरीदारी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें | New Delhi: जामिया नगर में बाइक सवार बाप-बेटे की दबंगई, SHO को पीटा

सजावट के लिए वंदनवार की खूब रही मांग
प्रमुख बाजारों में दुकानों के अलावा सड़क किनारे अस्थायी दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ रही। कंडील, झूमर, वंदनवार, झालर, लक्ष्मी- गणेश की फोटो, लक्ष्मी जी के पैरों के स्टीकर, ओम, मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर के श्रीयंत्र की खूब बिक्री हुई। वंदनवार में सलीन, फूल, मोती, नग के अलावा मैटेलिक डिजायन की धूम रही। 80 रुपये से पांच हजार रुपये तक की वंदनवार की बिक्री हुई है।

मिट्टी के साथ डिजायनर दीयों की मांग
मिट्टी के सादे और डिजायनर दीयों की खूब खरीदारी हुई। इलेक्ट्रिक दीये भी ग्राहकों ने पसंद किए। मेटल के वैक्स वाले दीयों की कीमत 70 रुपये से शुरू है तो वहीं मिट्टी के वैक्स भरे चार दीयों की कीमत 120 रुपये है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार