Maharajganj में जिला एथलेटिक्स मीट का हुआ आयोजन, इतने एथलीट स्टेट यूथ मीट के लिए चुने गए

महराजगंज में जनपद स्तरीय जिला एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 February 2025, 7:48 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिला एथलेटिक्स संघ महाराजगंज के तत्वावधान में जनपद स्तरीय जिला एथलेटिक्स मीट का आयोजन निचलौल बाजार के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बाली के मैदान में संपन्न हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, प्रतियोगिता एवं चयन प्रक्रिया संघ के चयन समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार राय एवं टीम कोच कमलेश कुमार वर्मा ने इसका नेतृत्व किया। 

स्टेट यूथ एथलेटिक्स मीट

चयनित टीम उप्र एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित स्टेट यूथ एथलेटिक्स मीट में आगामी 1 व 2 मार्च को लखनऊ में आयोजित हो रहे स्टेट यूथ एथलेटिक्स मीट में प्रतिभाग करेगी।

संघ के चयन समिति के अध्यक्ष अरविंद राय ने बताया कि चयनित टीम में कुल 12 एथलीटों का चयन हुआ है। 10 एथलीट प्रतीक्षा सूची में हैं।

विभिन्न इवेंट्स में चयनित खिलाड़ियों में सूरज यादव,अभिषेक राय, विशाल रौनियर, हरिकेश भारती, पवन, कृष्ण गौड़, रेखा यादव, राधा यादव, उजाला, प्रिया, गुड़िया व अंजिला शामिल हैं।