Rain in Amethi: जोरदार बारिश के चलते जिला अस्पताल बना तालाब

यूपी के अमेठी में तेज बारिश से जिला अस्पताल में पानी भर गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 August 2024, 9:53 AM IST
google-preferred

अमेठी: जिले में 24 घंटे पहले हुई जोरदार बारिश ने नगर पालिका (Municipality) के व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है। दूसरों का इलाज करने वाला जिला अस्पताल खुद बीमार नजर आने लगा है। एक दिन पहले हुई बारिश की वजह से अमेठी का जिला अस्पताल (District Hospital of Amethi) तालाब में तब्दील हो गया है। चारों तरफ सिंर्फ पानी ही पानी नजर आने लगा है। पानी की वजह से मरीजों और तीमारदारों को अस्पताल तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अमेठी (Amethi) में 24 घंटे पहले हुई जोरादर बारिश ने गौरीगंज नगर पालिका के व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। गौरीगंज (Gauriganj) के अमेठी रोड पर स्थित मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला अस्पताल (Malik Mohammad Jaysi Hospital) बारिश की वजह से तालाब में तब्दील हो गया है।

चारों तरफ नजर आ रहा पानी 
अस्पताल में चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। बारिश (Rain) की वजह से अस्पताल में इलाज करवाने आ रहे मरीजों और तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल की बिल्डिंग को छोड़कर पूरे कैम्पस में पानी भरा हुआ है।

पानी निकासी की नहीं है व्यवस्था
पानी मे किसी तरह मरीज और तीमारदार अस्पताल तक पहुंच रहे हैं। अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस, डॉक्टरों की गाड़ियां और तीमारदारों की मोटरसाइकिल पानी में डूबे हुए हैं। बताया जा रहा है कि पानी निकासी की व्यवस्था न होने के चलते जलभराव हो रहा है। अगर आज भी बारिश हो गई तो लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।