पीजी कॉलेज महराजगंज के छात्रों और शिक्षकों के विवाद में नया मोड़, अब होगा ये काम

महराजगंज जनपद में जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज में छात्रों और शिक्षकों के बीच हुए विवाद के मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले की जांच के लिये कमेटी गठित की गई । जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 December 2024, 5:37 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज में छात्रों और शिक्षकों के बीच विवाद का अब मामला जिलाधिकारी तक पहुंच चुका है। इस मामले में जिलाधिकारी अनुनय झा ने संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय टीम गठित कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीजी कालेज में पिछले चार दिनों से चल रहे छात्रों और शिक्षकों के बीच विवाद को लेकर जब मामला गहराता दिखा तो जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच का आदेश दिए है।

जांच टीम में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर और जिला विद्यालय निरीक्षक है।

तीन लोगों की इस कमेटी को तीन दिन के अंदर छात्रों और शिक्षकों का पक्ष सुनकर मामले की गहराई से जांच करके अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को तीन दिन के भीतर सौंपने का निर्देश दिया गया है।

इस विवाद को देखते हुए कॉलेज में कई थानों के थानेदारो की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए है।