प्राथमिक विद्यालय का पेड़ क्यों बना सैकड़ों छात्रों के लिये खतरा, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद में जर्जर पेड़ का डाल प्राथमिक विद्यालय के नौनिहालों के लिए खतरे का सबब बना हुआ है। आखिर क्या है पूरा मामला पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 March 2025, 6:16 PM IST
google-preferred

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): लक्ष्मीपुर बीआरसी परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर प्रथम के भवन के ऊपर सेमल का एक जर्जर पेड़ मासूमों के लिए खतरा बना हुआ है। मज़े की बात यह है कि इसी परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय है, लेकिन उनको इतने बड़े खतरे का भनक ही नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लक्ष्मीपुर बीआरसी परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर प्रथम में 121 बच्चे पढ़ते है। इसी विद्यालय के भवन के ऊपर सेमर के जर्जर पेड़ की डाल लटक रहा जो बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य मिथिलेश सिंह ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि एक बार इसी पेड़ की एक डाल टूटकर भवन के पीछे गिर गई। गनीमत रहा उस दिन रविवार था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी पिंगल राणा ने बताया कि यह मामला अभी तक मेरे संज्ञान मे नहीं आया है। अगर ऐसी बात है तो मै तत्काल पेड़ को कटवाता हू।

Published :