Dhananjay Singh: बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह कोर्ट से दोषी करार, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह को अपहरण के मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2024, 6:14 PM IST
google-preferred

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है। जौनपुर के चर्चित अभिनव सिंघल के अपहरण के मामले में कोर्ट ने धनंजय सिंह को दोषी करार दे दिया है। मामले में कोर्ट द्वारा सजा का ऐलान कल यानी बुधवार को किया जायेगा। 

जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के 10 मई 2020 को हुए अभिनव सिंघल के अपहरण का मामला सुर्खियों में रहा। बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह इस मामले में अपहरण और रंगदारी के आरोपी थे।

यह भी पढें: यूपी में योगी मंत्रिमंडल में इन चार नये मंत्रियों की मिली एंट्री 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार को जौनपुर की एमपी एमएलए कोर्ट के अपर सत्र न्यायाधीश शरद त्रिपाठी ने मामले की सुनवाई के बाद धनंजय सिंह अपहरण व रंगदारी के मामले में दोषी करार ठहराया है। 

अदालत ने धनंजय को कस्टडी में भेज दिया है। कोर्ट द्वारा सजा का ऐलान कल किया जायेगा।

Published :