बारिश के बावजूद दिल्ली में जारी रही धूप की तपिश, जानें आज का मौसम

मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। गुरुवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश और कोहरे के बावजूद दिनभर धूप खिली रही। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिए आज का मौसम का हाल

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2025, 9:02 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। शनिवार को दिल्ली में बारिश के बावजूद धूप की तपिश कम नहीं हुई। दिन के दौरान बौछारों के बीच भी तेज धूप ने लोगों को परेशान किया। यह स्थिति दिल्लीवासियों के लिए असहज साबित हुई, क्योंकि अचानक आए मौसम परिवर्तन के बावजूद तापमान में कोई खास कमी नहीं आई।

न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अभी सर्दी का मौसम पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, जबकि बारिश की बौछारें भी जारी हैं। हवा में नमी का स्तर बढ़ने से दिल्ली का मौसम उमस भरा बना हुआ है, जिससे दिन के समय अधिक तापमान का एहसास हो रहा है। शनिवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

तापमान में होगी बढ़ोतरी

आज भी दिल्ली में मौसम का मिजाज थोड़ा बदलाव के साथ रहेगा। दिन के दौरान हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन धूप की तपिश बनी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी इसी तरह के मौसम की चेतावनी दी है। तापमान में थोड़ी कमी तो आएगी, लेकिन गर्मी और उमस बनी रहेगी।

अचानक बदल सकता है मौसम

दिल्लीवासियों को अब उम्मीद है कि मौसम में जल्द ही स्थिरता आए और ठंडक महसूस हो। इसके बावजूद, मौसम में अचानक बदलाव को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।