डेरेक ओ’ब्रायन ने केंद्र सरकार पर लगायाआरोप, संसद का बना रही है मजाक

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने बृहस्पतिवार को सरकार पर आरोप लगाया कि मौजूदा सत्र को एक दिन बढ़ाकर वह संसद का ‘मजाक’ बना रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 February 2024, 5:33 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने बृहस्पतिवार को सरकार पर आरोप लगाया कि मौजूदा सत्र को एक दिन बढ़ाकर वह संसद का ‘मजाक’ बना रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार सत्र को एक दिन के लिए बढ़ा रही है, जबकि लगातार आठ संसद सत्रों में कटौती की गई है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर कसा तंज, जानिए क्या बोले

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ओ’ब्रायन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी सरकार का पाखंड। संसद का पूरा मजाक बनाएं और फिर अंतिम सत्र को एक दिन के लिए बढ़ा दें।’’

यह भी पढ़ें: भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, काले कारनामों को छिपाने के लिए जारी किया ब्लैक पेपर 

उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-2022 के बीच लगातार आठ सत्र को छोटा कर दिया गया और लोकसभा के पांच साल के कार्यकाल में अब तक की सबसे कम बैठके हुई हैं।

Published : 
  • 8 February 2024, 5:33 PM IST

Advertisement
Advertisement