फतेहपुर दौरे पर पहुंचे डिप्टी CM केशव मौर्य ने दी 289 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री कैशव प्रसाद मौर्य गुरूवार को फतेहपुर जनपद के दौरे पर पहुंचे। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने जनपद की जनता को 289 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। पूरी रिपोर्ट



फतेहपुर: जनपद दौरे पर पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने आज फतेहपुर वासियों को 289 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। उपमुख्यमंत्री ने इस मौके पर फतेहपुर के लिये कुल 165 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इससे पहले फतेहपुर आगमन पर डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर सांसद साध्वी निरंजन ज्योति भी उनके साथ मौजूद रहीं। 

ओमघाट में स्वामी विज्ञानानन्द महाराज से भेंट करते केपी मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फतेहपुर में 100 परियोजनाओ का लोकार्पण और 65 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने गंगा नदी पर बलखण्डी घाट (ओम घाट) बलखण्डी से बेरुआ रालपुर होते हुए लालगंज मार्ग पर नवीन सेतु निर्माण के प्रस्ताव की घोषणा की। जिसकी लागत 134.19 करोड़ व लंबाई 1.468 किमी है। लोक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। 

इससे पहले आज सुबह केशव प्रसाद मौर्य ओमघाट पहुंचे, जहां उनका मंत्रोच्चार औऱ फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। डिप्टी सीएम ने फतेहपुर में उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित आश्रम में स्वामी विज्ञानानन्द महाराज से भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।  इसके बाद वे कलेक्ट्रेट परिसर फतेहपुर पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वे पीडबल्यूडी गेस्ट हाउस पार्टी पदाधिकारियो के साथ संवाद करेंगे। फतेहपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद वे शाम को जनपद कौशाम्बी के लिये रवाना होंगे। 










संबंधित समाचार