कल बजट पेश करेंगी डिप्टी सीएम दिया कुमारी, जानिये क्या कुछ हो सकता है खास

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में कल राज्य सरकार द्वारा बजट पेश किया जायेगा। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


जयपुर: राजस्थान में सत्र 2024-25 का पूर्ण बजट पेश होना है। वित्त मंत्री के रूप में  डिप्टी सीएम दिया कुमारी 10 जुलाई को प्रदेश का बजट पेश करेंगी। दिया कुमारी ने कहा कि सभी वर्गों को ध्यान में रखकर यह बजट बनाया गया है। बजट में हर वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवादादाता के मुबातिक कल डिप्टी सीएम दिया कुमारी 10 जुलाई को प्रदेश का बजट पेश करेंगी। इस बजट में जनता को बड़े तोहफे मिल सकते हैं। आइये जानते हैं बजट में क्या कुछ खास हो सकता है। 

यह भी पढ़ें | Bhilwara News: बजट में भीलवाड़ा को मिली बड़ी सौगात; कॉलेज, पॉर्क से लेकर जानिये क्या-क्या मिला

1. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कुछ दिन पहले सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की आयु सीमा बढाने के संकेत दिए थे। ऐसे में राज्य सरकार की सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्त होने की आयु सीमा में बढोतरी हो सकती है।

2. भाजपा सरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाकर राज्य की जनता को खुश कर सकती है।

यह भी पढ़ें | Budget 2019: जानिए..अंतरिम बजट से क्या मिला किसानों को..

3.भजनलाल सरकार स्टेट हाईवे को टोल मुक्त करने का ऐलान कर सकती है।

4. सत्ता में आने से पहले भाजपा ने 70 हजार नौकरियां देने का दावा किया था। ऐसे में यह माना जा रहा है कि युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों की बड़ी घोषणा हो सकती है। 










संबंधित समाचार