देवरिया: शशांक मणि के नाम पर लगी मुहर, बीजेपी ने दिया देवरिया से टिकट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के देवरिया से शशांक मणि के नाम पर लगी मुहर लग चुकी है। बीजेपी ने शशांक मणि देवरिया से टिकट दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शशांक मणि को देवरिया से टिकट
शशांक मणि को देवरिया से टिकट


देवरिया: भाजपा ने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक लोकसभा के सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था। परंतु देवरिया सीट अभी स्पष्ट नहीं हुई थी, देवरिया सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काटकर, भाजपा ने शशांक मणि त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लोकसभा चुनाव को लेकर  देवरिया में शशांक मणि त्रिपाठी भाजपा के बैनर तले काफी दिनों से पार्टी हित में प्रचार प्रसार कर रहे थे। 

यह भी पढ़ें | बलिया में चुनावी माहौल के बीच बार बालाओं के वायरल वीडियो ने बढ़ाया पारा

केंद्रीय नेतृत्व ने पूरा जांच परक करके शशांक मणि त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। 

भाजपा से टिकट मिलने के बाद शशांक मणि त्रिपाठी के राघव नगर स्थित उनके आवास पर उनको जानने वाले पार्टी के कार्यकर्ता, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, एवं तमाम स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारीगण उनके घर पहुंचे। 

यह भी पढ़ें | देवरिया: सोख्ता में गिरने से मासूम की मौत, परिवार में पसरा मातम

भाजपा से टिकट मिलने पर शशांक मणि त्रिपाठी को कार्यकर्ताओं ने वीर गुलाल लगाया। 

शशांक मणि त्रिपाठी के देवरिया में प्रथम आगमन पर जिला भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित होकर उनका जोरदार स्वागत करने के लिए लगे हुए हैं।










संबंधित समाचार