देवरिया: रोडवेज कर्मियों का फूटा गुस्सा, बसें खड़ी कर गये हड़ताल पर, भटकते रहे यात्री

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार द्वारा नये मोटर व्हिकल एक्ट में बदलाव कर लाये गये नये कानून को लेकर रोडवेज कर्मियों को भी गुस्सा फूट पड़ा और रोडवेज चालक व कर्मचारी हड़ताल पर उतर आये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



देवरिया: केंद्र सरकार द्वारा नये मोटर व्हीकल एक्ट में सड़क हादसों को लेकर लाये गये सख्त कानून के खिलाफ वाहन चालकों में आक्रोश हैं। इस कानून के प्रावधानों से नाराज रोडवेज चालक और कर्मचारियों द्वारा सोमवार को हड़लात की गई और बसों को खड़ा कर दिया। रोडवेज कर्मियों की हड़ताल के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम देवरिया के चालकों ने रोडवेज अड्डे पर बसें खड़ी की और हड़ताल के लिए सड़क पर उतर आये। रोडवेज की हड़ताल के चलते आम यात्रियों, नागरिकों एवं राहगीरों को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा।

रोडवेज चालकों की हड़ताल से प्राइवेट वाहन वाले मनमानी पर उतर आये औऱ यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए वे अनावश्यक किराया वसूलने लगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यातायात को लेकर भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद अब हिट एंड रन के मामलों में नियम सख्त कर दिये गये हैं। नए नियम के तहत हिट एंड रन के केस में वाहन चालक पर 7 लाख रुपये तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रक व वाहन चालकों का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।










संबंधित समाचार