

यूपी में मानसून का आगाज हो गया है। इसी कड़ी में देवरिया जिले में भी मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
देवरिया: जिले में मानसून ने दस्तक दे दी। विभिन्न क्षेत्रों में भारी मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं आकाशीय बिजली की गरज से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाने से रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भारी बारिश होने के कारण जल जमाव की समस्या बढ़ गई है। रोड के दोनों तरफ भारी जलजमाव होने के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना झेलना पड़ रहा है। जुलाई माह में विद्यालय खुल जाने से जहां बच्चों में उत्साह एवं उमंग है वहीं भारी बारिश होने के कारण विद्यालय परिसर में जल जमाव हो गया है।
भारी बारिश होने के कारण जल जमाव होने से गंदगी एवं मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। समय रहते प्रशासन सचेत नहीं होता है तो लोगों के जीवन पर जल जमाव का काफी असर पड़ेगा।