देवरिया: स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाओ का आभाव, दवाइयों की कमी, गंदगी का अम्बार
रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिसे स्थानीय लोगो के इलाज के लिए खोला गया था वो आज खुद बीमार हालत में नज़र आ रहा है, परिसर में बच्चों के लिए दवाएं भी उपलब्ध नहीं है आलम ये की पीने का पानी भी नहीं मिल रहा साथ ही मैन गेट पर गंदगी का अंबार देखने को मिलता है पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिसे स्थानीय लोगो के इलाज के लिए खोला गया था वो आज खुद बीमार हालत में नज़र आ रहा है, परिसर में बच्चों के लिए दवाएं भी उपलब्ध नहीं है आलम ये की पीने का पानी भी नहीं मिल रहा साथ ही मैन गेट पर गंदगी का अंबार देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें |
यूपी से बिहार में शराब पहुंचाने का तस्करों ने ढूंढ़ा अजब रास्ता, फिर भी पुलिस को नहीं दे पाये चकमा
स्वास्थ्य केंद्र पर डाइनामाइट न्यूज़ की टीम मौके पर जाकर जायज़ा लिया तो समस्याओ का अम्बर देखने को मिला, इलाज करवाने आये मरीजों से बात की तो उन्होंने बताया सुबह से आयी मरीजों की भीड़ लगी है, लेकिन डॉक्टरों का अता पता नहीं और घंटो इंतज़ार के बाद जब डॉक्टर आये तो इलाज की जगह दवाओं की कमी का बहाना सुनने को मिलता है।
यह भी पढ़ें |
देवरिया में एसपी ने किये एक दर्जन थानेदारों के तबादले
वही जब हमारी टीम ने चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के राव से बात की तो वही रटा रटाया जवाब सुनने को मिला उन्होंने कहा कुछ दवाओं की कमी है उसके लिए ऊपर इंडेंट बनाकर भेजा गया है जल्द सभी दवाएं चिकित्सा केंद्र पर उपलब्ध हो जाएंगी।