

यूपी के देवरिया में सोमवार सुबह छपरा-मथुरा एक्सप्रेस की जनरल बोगी में आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद के बैतालपुर और गौरी बाजार रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार सुबह छपरा-मथुरा एक्सप्रेस की जनरल बोगी में भयानक आग लग गई। आग की खबर से ट्रेन में अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचायी। लोकोपायलट और गार्ड की सक्रियता से आग पर काबू पाया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग हादसा बैतालपुर और गौरीबाजार रेलवे स्टेशन के पास पोखरभिंडा में हुआ।
जानकारी के अनुसार बैतालपुर और गौरीबाजार रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में आग लग गई। जिससे ट्रेन में अफरातफरी मच गई। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा है कि ट्रेन में ब्रेक जाम होने के कारण धुआं व आग लगने की घटना हुई। करीब आधे घंटे के बाद ट्रेन गोरखपुर के लिये रवाना हुई।