Deoria: देवरिया में खड़े ट्रक में लगी आग, सड़क पर लगा लंबा जाम

डीएन ब्यूरो

देवरिया में रविवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब शहर के कोतवाली रोड स्थित जीआईसी के पास खड़े ट्रक में खाना बनाने के दौरान भयंकर आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



देवरिया: जनपद के कोतवाली रोड स्थित जीआईसी के समीप खड़े ट्रक में रविवार की शाम को खाना बनाने के दौरान आग लग गई। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया।

कानपुर का एक ट्रक शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के सामने वाली गली स्थित एक दुकान पर सरसों का तेल लेकर आया था। सामान खाली करने के बाद चालक ने ट्रक कोतवाली रोड स्थित जीआईसी के समीप खड़ा किया था। शाम को चालक और खलासी ट्रक के केबिन में खाना बना रहे थे कि उसी दौरान केबिन में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज़ हो गईं और मौके पर अफरा-तफरी मच गईं। कुछ देर के लिए सड़क के दोनों तरफ़ जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके से पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया। आग से ट्रक का आगे का हिस्सा जलकर राख हो गया। कोतवाली प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि ट्रक के केबिन में खाना बनाने के दौरान आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है।










संबंधित समाचार