

यूपी के देवरिया में शुक्रवार को बड़ौदा यूपी बैंक के चपरासी को सीबीआई ने रंगे हाथ दबोचा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद के बरियापुर थाना क्षेत्र के रामपुर अवस्थी स्थित बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP Bank) के चपरासी (Peon) को सीबीआई (CBI) ने रंगे हाथ दबोचा (Arrest)। इस कार्रवाई से बैंक में अफरातफरी मच गई। बैंक में ताला लग गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला बरियापुर थाना क्षेत्र (Bariyapur Police station area) के रामपुर अवस्थी स्थित बड़ौदा यूपी बैंक का है। सीबीआई टीम चपरासी के अलावा बैक प्रबंधक से पूछताछ कर रही है।
सीबीआई टीम दोपहर करीब एक बजे ब्रांच में पहुंची। जिसके बाद अंदर बैठे खाताधारकों को तुरंत बैंक से बाहर कर दिया गया। जिससे खाताधारकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
सीबीआई अधिकारीयों ने बताया कि चपरासी के अलावा बैक प्रबंधक से पूछताछ कर रही है।
खबर अपडेट हो रही है...