बहरीन की जेलों में बंद 250 लोगों की होगी रिहाई, पीएम मोदी के दौरान हुआ ऐलान
बहरीन ने मानवीय आधार पर जेलों में बंद 250 भारतीयों को माफी दे दी है। बहरीन की पीएम की यात्रा के बाद उन्हें रिहा कर दिया जाएगा। यह फैसला ऐसे समय में किया गया जब पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्यपूर्व के इस द्वीप देश का आधिकारिक दौरा किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
मनामा: बहरीन सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाड़ी देश की पहली यात्रा के दौरान सद्भाव प्रदर्शित करते हुए 250 भारतीय कैदियों की सजा रविवार को माफ कर दी।
प्रधानमंत्री ने इस शाही माफी के लिए बहरीन नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विभिन्न विदेशी जेलों में 8,189 भारतीय बंद हैं जिनमें से सऊदी अरब में सर्वाधिक 1,811 और इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात में 1,392 भारतीय हैं।
यह भी पढ़ें |
नेतन्याहू-मोदी के बीच इजरायली दूतावास हमले पर चर्चा
In a kind and humanitarian gesture, the Government of Bahrain has pardoned 250 Indians serving sentences in Bahrain.
— PMO India (@PMOIndia) August 25, 2019
PM @narendramodi thanks the Bahrain Government for the Royal Pardon.
यह भी पढ़ें |
इजराइली पीएम नेतन्याहू ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को बताया दुनिया का महान नेता...
यह स्पष्ट नहीं है कि बहरीन की जेलों में कितने भारतीय हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘सदाशयता एवं मानवीय सद्भाव के तहत बहरीन सरकार ने बहरीन में सजा काट रहे 250 भारतीयों को माफी दे दी है।’’ इसने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहरीन के शाह और पूरे शाही परिवार को उनके इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया। (भाषा)