नोटबंदी केन्द्र सरकार की सबसे बड़ी विफलता- कांग्रेस का मोदी सरकार पर फिर बड़ा हमला

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को 2016 की नोटबंदी को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर फिर से हमला किया और इसे सत्तारूढ़ सरकार की सबसे बड़ी विफलता करार दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे


नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को 2016 की नोटबंदी को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर फिर से हमला किया और इसे सत्तारूढ़ सरकार की सबसे बड़ी विफलता करार दिया।

यह भी पढ़ें | UP Election: प्रियंका गांधी ने यूपी में सरकार बनाने की रणनीति का किया खुलासा, गठबंधन को लेकर किया ये नया ऐलान

मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “प्रधानमंत्री ने अभी तक इस बड़ी विफलता को स्वीकार नहीं किया है जिसके कारण अर्थव्यवस्था चरमरा गयी थी।

यह भी पढ़ें | Congress President Mallikarjun Kharge: कांग्रेस की कमान संभालने पर भावुक हुए मल्लिकार्जुन खड़गे, जानिये क्या बोले

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, “देश को काले धन से मुक्त कराने के लिए नोटबंदी का वादा किया गया था, लेकिन इससे कई व्यवसाय खत्म हो गए और लोगों को नौकरियों के लाले पड़ गए। उन्होंने यह भी दावा किया कि “मास्टरस्ट्रोक” के छह साल बाद भी 2016 की तुलना में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नकदी 72 प्रतिशत अधिक है।(वार्ता)










संबंधित समाचार