महिला अपराधों के खिलाफ राज्यसभा में महिला सुरक्षा दिवस मनाने की मांग

डीएन ब्यूरो

महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध की बढती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर रोक लगाने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक बनाने के लिए देश भर में नारी सुरक्षा दिवस या सप्ताह मनाने की मांग आज राज्यसभा में की गयी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर रोक लगाने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक बनाने के लिए देश भर में नारी सुरक्षा दिवस या सप्ताह मनाने की मांग आज राज्यसभा में की गयी।

यह भी पढ़ें: जमानत पर छूटे आरोपियों ने बलात्कार का दंश झेल रही पीड़िता को जिंदा जलाया, जांच मे जुटी पुलिस

जनता दल यू की कहकशां प्रवीन ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि महिलाओं के साथ दुखद अपराधों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इन घटनाओं के कारण देश और समाज में आक्रोश है लेकिन केन्द्र और राज्य सरकारों के तमाम उपायों के बावजूद इस तरह की घटनाएं रूक नहीं रही हैं। (वार्ता) 










संबंधित समाचार