Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश से राहत और आफत, AQI पहुंचा 100 से नीचे, लोगों ने खुली हवा में ली सांस

डीएन ब्यूरो

दिल्ली-एनसीआर में वर्षा होने से मौसम सुहाना हो गया है। हालांकि हल्की बारिश हुई है लेकिन लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। पूरे एनसीआर में कई दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं जिससे अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में तेज बारिश से राहत और आफत
दिल्ली में तेज बारिश से राहत और आफत


नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं। बीच-बीच में अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं मंगलवार सुबह दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं नोएडा में भी बारिश शुरू हो गई है। वर्षा होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

राजधानी दिल्ली में बारिश होने से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है तो वहीं कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई। वहीं, जलभराव होने से लोगों को दफ्तर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें | Delhi Rain: दिल्ली में झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत, जानिये मौसम अपडेट

दिल्ली में हुई वर्षा के कारण आइटीओ, रिंग रोड पर भारी जलभराव हो गया। इससे वाहन चालकों व अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, बारिश के बाद आईटीओ और विकास मार्ग पर लंबा जाम लगा हुआ है।

मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच सोमवार को एक बार फिर से मौसम विभाग का पूर्वानुमान गलत साबित हुआ। यलो अलर्ट के बावजूद कहीं भी अधिक वर्षा नहीं हुई। यह बात अलग है कि नमी भरी हवाओं ने उमस भरी गर्मी से बहुत हद तक राहत अवश्य दिलवाई।

यह भी पढ़ें | Weather Forecast: दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना, जानिये मौसम का हाल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री तक की गिरावट भी देखने को मिली। मौसम विभाग की मानें तो अभी सप्ताह भर ऐसा ही मौसम बना रहेगा। धूप एवं बादलों की लुकाछिपी के बीच सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 32.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मंगलवार को लगातार छठे भी दिन दिल्लीवासी इस साल की सबसे साफ हवा में सांस ले रहे हैं। हल्की वर्षा व तेज हवा के असर से वातावरण में मौजूद प्रदूषक तत्व या तो बैठ गए हैं या उड़ गए हैं। हाल फिलहाल यह राहत बने ही रहने के आसार हैं।










संबंधित समाचार