दिल्ली: सीमापुरी में ट्रक ट्राइवर ने डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचला, 4 की मौत, 2 घायल

दिल्ली के सीमापुरी में एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे 4 लोगों को कुचल दिया। हादसे में 2 लोग घायल हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 September 2022, 10:25 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सीमापुरी इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद 2 और लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य 2 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

यह हादसा बुधवार को सुबह चार बजे के करीब हुआ। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि ड्राइवर की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक,  रात के तकरीबन 2 बजे एक अज्ञात ट्रक ने डीटीसी डिपो रेड लाइट को पार किया और वह डीएलएफ टी प्वॉइंट की तरफ जा रहा था। ट्रक की स्पीड काफी तेज थी और ट्रक ड्राइवर ने रोड डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया।

मौके पर सीमापुरी पहुंची पुलिस ने चार लोगों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ट्रक की जानकारी जुटाने में जुट गई है। इसके लिए कुछ टीमों का भी गठन किया गया है। मामले में उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Published : 
  • 21 September 2022, 10:25 AM IST

Advertisement
Advertisement