Tractor Parade: ट्रैक्टर परेड हिंसा में 300 पुलिसकर्मी घायल, कई गंभीर, एक्शन में क्राइम ब्रांच, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई ट्रैक्टर परेड हिंसा में 300 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं, जिनमें से कई गंभीर बताये जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुटी हुई है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये ताजा अपडेट

लाल किले के अंदर पुलिस बूथ में उपद्रवियों ने की जमकर तोड़फोड़
लाल किले के अंदर पुलिस बूथ में उपद्रवियों ने की जमकर तोड़फोड़


नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान उपजी हिंसा में दिल्ली में 300 पुलिस कर्मी घायल हो गये हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल पुलिस कर्मियों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुटी हुई है और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। अब सामने आ रही तस्वीरों के अनुसार उपद्रवियों ने कल जमकर तांडव मचाया। लाल किले के अंदर जमकर तोड़फोड़ की गयी।

यह भी पढें: Farmers Protest: गैंगस्टर लाखा सिधाना और दीप सिद्धू पर किसान रैली को भड़काने और हिंसक बनाने के आरोप, जानिये दोनों के बारे में

उपद्रवियों ने लाल किला में स्कैनर मशीन को भी नहीं छोड़ा

ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा और तोड़फोड़ की तस्वीरें अब साफ होने लगी है। घटनाओं के ताजा साक्ष्य बता रहे हैं कि उपद्रवियों ने दिल्ली में जमकर तोड़फोड़ की और जहां जो मिला उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। सबसे ज्यादा तोड़फोड़ लाल किले में हुई। लाल किले के अंदर पहुंचे उपद्रवियों ने वहां का ऑफिस, पुलिस बूथ और सीसीटीवी कैमरों को भारी नुकसान पहुंचाया। यहां कई पुलिस वालों को भी खदेड़ा गया।

यह भी पढ़ें | Farmers Tractor Rally Live: लालकिले पहुंचे प्रदर्शनकारी किसान, दिल्ली की सड़कों पर अराजकता का आलम, पुलिस हालात संभालने में बुरी तरह नाकाम

यह भी पढ़ें: Farmers Protest LIVE: दिल्ली पुलिस ने लालकिला हिंसा के उपद्रवियों को खोजने के लिए अपनाया ये तरीका

मंगलवार को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद अब पुलिस का सख्त एक्शन शुरू हो गया है। दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में अबतक करीब दो दर्जन FIR दर्ज की हैं। इस मामले को लेकर आज दोपहर दिल्ली पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जानी है, जिसमें मामले से जुड़ी हर जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही इस कॉन्फ्रेंस में कुछ दोषियों की पहचान भी उजागर की जा सकती है। 

यह भी पढें: Tractor Rally Violence: दिल्ली में बवाल पर अब तक 22 FIR दर्ज, भारी तनाव के बीच बढी सुरक्षा, दोषियों की तलाश जारी, ताजा अपडेट

यह भी पढ़ें | Kisan Andolan: किसानों की ट्रैक्टर रैली पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दिल्ली में किसी को एंट्री देना या न देना पुलिस का काम

यह भी पढ़ें: Farmers Tractor Rally Live: लालकिले पहुंचे प्रदर्शनकारी किसान, दिल्ली की सड़कों पर अराजकता का आलम, पुलिस हालात संभालने में बुरी तरह नाकाम

लाल किले के अंदर की सामने आयी तस्वीरों में सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ है। वहां बने ऑफिस का सारा  सामान ज़मीन पर बिखरा हुआ है और कांच के टुकड़े भी ज़मीन पर पड़े हुए दिखे। प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने कल लाल किले के पोल पर चढ़कर अपना झंडा फहराया था। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर भी तलवार और लाठियों से हमले की भी कोशिश की।










संबंधित समाचार