Delhi: दूध के बढ़े दाम ने हिलाया आम आदमी का बजट, देखिए क्या बोली जनता

अमूल और मदर डेयरी ने पिछले पांच महीनों में दूसरी बार दूध के दाम बढ़ाए हैं। दूध के दाम बढ़ने से आम आदमी के बजट पर इसका काफी असर पड़ा है। पढ़िए इस विषय पर डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 August 2022, 5:17 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश में लगातार बढ़ रही मंहगाई ने सभी के पसीने छुड़ा रखे हैं। ऐसे में इसी बीच मंगलवार को अमूल और मदर डैयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए। अमूल और मदर डैयरी ने 2 प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाए है। 

बात दें कि, अमूल और मदर डेयरी ने पिछले पांच महीनों में दूसरी बार दूध के दाम बढ़ाए हैं। दूध लगभग देश में सभी घरों में रोज इस्तेमाल होने वाला उत्पाद है। ऐसे में दूध के दाम बढ़ने से आम आदमी के बजट पर इसका काफी असर हुआ है। इस विषय पर डाइनामाइट न्यूज़ ने आम जनता के बीच जा कर उनसे इस पर उनकी राय जानी। 

यह भी पढ़ें:  महाराजगंज: पिछले 5 सालों से खराब पड़ा है ग्राम सभा का ट्यूबवेल, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध, परेशानी में किसान

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए दिल्ली घूमने आई एक लड़की ने बताया कि दूध एक ऐसी चीज है, जो देश के लगभग हर किचन में इस्तेमाल होती है। जिस तरह से दूध के दाम बढ़ रहे है, इससे गरीब और मिडल क्लास परिवार के बजट पर काफी गहरा असर हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में एक गृहणी ने कहा कि, आज कल तो सभी चीजें बहुत ही महंगी हो गई हैं। ऐसे में दूध का दाम बढ़ना हम गरीबों पर महंगाई की बढ़ी मार है। अब हम गरीब लोग इस महंगाई से बच कर कहां जाए। 

यह भी पढ़ें:  महराजगंज: इंटर कॉलेज में जमकर हुई मारपीट, खूब चले लात-घूसे, वीडियो वायरल

वहीं एक अन्य गृहणी ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि, दूध के दाम बढ़ने से घर का बजट डगमगा गया है, आज ही हमने अपने घर का दूध आधा किलो कम कर दिया है। पहले जो दूध हम बच्चों को एक गिलास देते थे, वो अब एक कप दें रहे हैं। इससे बच्चों की सेहत पर भी काफी असर पड़ रहा है।