महराजगंज: इंटर कॉलेज में जमकर हुई मारपीट, खूब चले लात-घूसे, वीडियो वायरल

कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक इंटर कालेज में मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 August 2022, 1:20 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में 15 अगस्त के दिन समारोह के बीच छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज परिसर में 15 अगस्त के दिन किसी बात को लेकर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। काफी देर तक दोनों पक्षों में मारपीट होती रही और स्कूल प्रशासन के तरफ से बीच बचाव कर किसी तरह से मामले को शांत किया गया।

तहरीर देकर की गई कार्रवाई की मांग

इस मारपीट की घटना में छात्र अजय यादव ने कोल्हुई थाने में तहरीर देकर कर्रवाई की मांग की है। मामले को संज्ञान लेते हुए कोल्हुई पुलिस ने चार युवकों पर 323, 504 व 506 के तहत केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए कोल्हुई थानेदार अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनपर कड़ी करवाई की जाएगी।

वहीं इस मामले को लेकर इंटर कॉलेज के एक टीचर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया की 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान कुछ बाहरी बच्चे कॉलेज में आ गए थे।कॉलेज के बच्चो से और बाहरी बच्चो से पहले से कुछ विवाद था जिसके बाद मारपीट हो गई है।

Published : 
  • 17 August 2022, 1:20 PM IST

Advertisement
Advertisement