महाराजगंज: पिछले 5 सालों से खराब पड़ा है ग्राम सभा का ट्यूबवेल, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध, परेशानी में किसान
बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम सभा मिश्रौलिया में ट्यूबवेल खराब होने से ग्रामीणों को खेती-बारी करने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट
बृजमनगंज (महाराजगंज): जनपद के बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम सभा मिश्रौलिया में स्थित ट्यूबवेल पिछले साल से 5 साल से खराब पड़ा है। लेकिन जिम्मेदार को इसकी कोई सुध नहीं हैं।
ट्यूबवेल खराब होने से ग्रामीणों को खेती-बारी करने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ट्यूबवेल से यहां के किसान को खेती किया करते थे। लेकिन 5 सालों से ट्यूबवेल ध्वस्त पड़ा है जिससे इस समय धान की फसल सूख रही है।
यह भी पढ़ें |
महाराजगंज: समाधान दिवस पर पनियरा पहुंचे एसडीएम और सीओ, कई मामलों का किया गया निस्तारण
खराब पड़े ट्यूबवेल को लेकर किसानों में काफी रोष है। डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए किसानों बताया कि, अगर ट्यूबल सही होता तो हमारे खेतों में पानी की कमी नहीं होती।
किसानों ने आगे बताया कि उन्होंने इस बात की शिकायत ब्लॉक से लेकर जिले तक कई उच्चाधिकारियों को की हैं लेकिन मामला जस का तस वैसा ही पड़ा है। किसी भी स्तर पर इसका संज्ञान नहीं लिया गया। इसके बाद अब ग्रामीण लामबंद होकर आंदोलन के मूड में हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: गिट्टी लदी से भरे ट्रक की चपेट में आया स्कूली छात्र, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़
डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए एक किसान ने कहा कि हम किसानों की आजीविका का मुख्य स्रोत खेती ही है बारिश ना होने से हमारी फसलें सूखने की कगार पर हैं एक तो प्रकृति हमारे साथ अन्याय कर रही है, वही दूसरे नलकूप विभाग द्वारा घोर उदासीनता के चलते हम पर दोहरी मार पड़ रही है। हम लोग काफी निराश होकर इस समाचार के माध्यम से सरकार व विभाग से गुहार लगा रहे जिससे अबिलंब इस ट्यूबेल को ठीक कराया जाए।