दिल्ली सेवा विभाग ने सभी विभागों, बोर्ड, आयोगों व निकायों को लिखा पत्र, सलाहकारों की नियुक्त पर दिये ये निर्देश

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सेवा विभाग ने दिल्ली सरकार के तहत आने वाले सभी विभागों, बोर्ड, आयोगों और स्वायत्त निकायों को पत्र लिखकर उपराज्यपाल की मंजूरी के बिना लोगों की ‘फेलो’ और सलाहकार के रूप में नियुक्ति रोकने को कहा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल


नयी दिल्ली: दिल्ली सेवा विभाग ने बुधवार को दिल्ली सरकार के तहत आने वाले सभी विभागों, बोर्ड, आयोगों और स्वायत्त निकायों को पत्र लिखकर उपराज्यपाल की मंजूरी के बिना लोगों की ‘फेलो’ और सलाहकार के रूप में नियुक्ति रोकने को कहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह पत्र ऐसे समय लिखा गया है जब कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने भर्ती में कथित अनियमितताओं का हवाला देते हुए विभिन्न विभागों में अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा नियुक्त लगभग 400 'विशेषज्ञों' की सेवाओं को समाप्त कर दिया गया था।

इस फैसले को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने 'असंवैधानिक' करार दिया था, और वह इसे अदालत में चुनौती देने की योजना बना रही है।










संबंधित समाचार